VIDEO : गाजीपुर मुठभेड़ में मारा गया एक लाख का इनामियां बदमाश, आरपीएफ के दो सिपाहियों की हत्या का था मुख्य आरोपी

आरपीएफ के दो जवानों की हत्या का मुख्य आरोपी मोहम्मद जाहिद यूपी एसटीएफ की मुठभेड़ में मारा गया। बीती रात यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट,जीआरपी दिलदारनगर और ग़ाज़ीपुर पुलिस की संयुक्त टीम को जानकारी हुई कि पुलिसवालों की हत्या में शामिल बदमाश और उसका एक और साथी दिलदारनगर की ओर आ रहे हैं। गोपालपुर में इनको गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम को देखते ही शातिर ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक बदमाश को गोली लगी जिसको अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। बदमाशों की गोली से दो पुलिस वाले भी घायल हुए हैं,उनका ईलाज चल रहा है। मारे गए बदमाश का संबंध अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह से बताया जा रहा है और पुलिस ने इस पर एक लाख का ईनाम घोषित कर रखा था। बताते चले कि बीती 19 अगस्त की रात में आरपीएफ के दो सिपाहियों जावेद खान और प्रमोद की खौफनाक तरीके से हत्या कर दी गई थी। जानकारी के अनुसार दोनों पुलिस वाले बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में शराब तस्करी को रोकने का प्रयास कर रहे थे और अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह के बदमाशों ने पहले उनके साथ मारपीट की फिर उन्हें चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया था। दोनों आरक्षियों की मौत के बाद कुल 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें आठ नामजद शामिल हैं। घटना का मुख्य आरोपी बिहार निवासी शाति ज़ाहिद फरार चल रहा था एसटीएफ उसे तलाश रही थी लेकिन चकमा देने में कामयाब हो जा रहा था। इस बार मुखबीर की सटीक सूचना के बाद पुलिस की संयुक्त टीम ने घेरा डाला और बदमाश मारा गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृत अभ्युक्त अपने साथी के साथ शराब तस्करी को अंजाम देने के लिए जा रहा था लेकिन इस बार न तो शराब की तस्करी कर सका और न भागने का मौका मिला और पुलिस की गोली का शिकार हो गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 13:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


गाजीपुर मुठभेड़ में मारा गया एक लाख का इनामियां बदमाश, आरपीएफ के दो सिपाहियों की हत्या का था मुख्य आरोपी #SubahSamachar