Meerut: किसान के घर दूसरी बार पहुंचा हिरण का बच्चा, पांच दिन बाद भी नहीं पहुंचा वन विभाग

मेरठ। लावड़ के जलालपुर गांव निवासी किसान राजवीर सैनी के घर पर दूसरी बार हिरण का बच्चा पहुंच गया। कुत्तों के डर से सहमे हुए हिरण के बच्चे को किसान के परिवार ने बचाया। वन विभाग को सूचना दी, लेकिन पांच दिन बाद भी कोई अधिकारी हिरण के बच्चे को नहीं लेने पहुंचा। किसान राजवीर सैनी ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके घर में एक हिरण का बच्चा आ गया था, जिसे उन्होंने वन विभाग को सौंप दिया था। बताया कि पांच दिन पहले यही हिरण का बच्चा फिर से उनके घर पर आ गया। इस बार वह डरा हुआ था। क्योंकि उसके पीछे दो कुत्ते पड़े थे। उन्होंने कुत्तों से उसे बचाया और फिर से वन विभाग को सूचना दी। परंतु, पांच दिन बीत जाने के बाद भी कोई अधिकारी नहीं पहुंचा, जिस कारण इस हिरण के बच्चे को वह पाल रहे है। उनकी बेटी नैना ने उसका नाम चीकू रख दिया। हिरण का बच्चा भी किसान के परिवार से घुल मिल गया है। पड़ोसी लगातार उसे देखने राजवीर सैनी के घर पहुंच रहें है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 19:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Meerut: किसान के घर दूसरी बार पहुंचा हिरण का बच्चा, पांच दिन बाद भी नहीं पहुंचा वन विभाग #SubahSamachar