प्रयागराज में गाजे-बाजे के साथ निकली भगवान श्रीरामचंद्र जी की भव्य बारात
शनिवार को प्रभु राम चन्द्र जी की बारात भारद्वाज मुनि आश्रम से पारम्परिक तरीके से पूजन-अर्चन करने के पश्चात निकाली गई, जो आनन्द भवन स्थित भारद्वाज मुनि आश्रम से प्रस्थान कर विश्विद्यालय चौराहे फिर नेतराम चौराहे होते हुए लक्ष्मी चौराहे फिर कचेहरी होते हुए राम श्री कटरा रामलीला प्रांगाण में संपन्न हुई। इस बार राम-बारात में मुख्य आकर्षण बनारस के प्रशिक्षित कारीगरों द्वारा बनाई गई 20 फिट ऊंची और जवाहरात से जरी लगभग 70 लाख की चांदी की चौकी रही जिस पर प्रभु श्री राम अपने भाइयो के साथ विराजमान होंकर पूरे कटरा क्षेत्र में भ्रमण किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 16:00 IST
प्रयागराज में गाजे-बाजे के साथ निकली भगवान श्रीरामचंद्र जी की भव्य बारात #SubahSamachar
