Bageshwar: रैली निकालकर दिया बाल विवाह न करने का संदेश, लोगों से की अपील

बागेश्वर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने नगर में जागरूकता रैली निकाली। लोगों को बाल विवाह रोकने के लिए प्रेरित किया। सोमवार को डालसा के सचिव जयेंद्र सिंह की अध्यक्षता में नुमाईशखेत मैदान से जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने हिस्सा लिया। इस दौरान पुलिस -प्रशासन, वन स्टाॅप सेंटर, बाल कल्याण समिति और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारियों ने छात्र-छात्राओं को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, बाल विवाह के नकारात्मक प्रभावों, बाल विवाह के कानूनी दंड, कम उम्र में विवाह से जुड़े स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में बताया गया। इस दौरान डालसा कार्यकर्ताओं और बच्चों ने नगर में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूकर बाल विवाह न करने की अपील की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 06, 2025, 12:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Bageshwar: रैली निकालकर दिया बाल विवाह न करने का संदेश, लोगों से की अपील #SubahSamachar