बुलंदशहर में रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच गिरा तीन मंजिला पुराना मकान

बुलंदशहर में रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच भरभराकर गिरा तीन मंजिला पुराना मकान। मकान के मलबे में दबा घर का कीमती सामान, जेसीबी मशीन से रेस्क्यू कर हटाया जा रहा मलबा। खतरे को भांपकर मकान गिरने से चंद लम्हे पहले ही बाहर निकले परिवार के लोग। परिवार 80 साल से इसी मकान में निवास कर रहा था। थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के कसाईबाड़े पुल का मामला।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 15:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बुलंदशहर में रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच गिरा तीन मंजिला पुराना मकान #SubahSamachar