झज्जर: तारकोल फैक्टरी में झुलसे युवक ने तोड़ा दम, परिजनों ने शव को एंबुलेंस में रखकर फैक्टरी के बाहर लगाया जाम

छह दिन पहले ढराणा मोड़ पर तारकोल फैक्टरी में टैंक की क्वाइल फटने से आग में झुलसे गांव ढराणा निवासी कर्मचारी दीपक की पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, चिमनी निवासी कर्मचारी अरुण की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। कर्मचारी की मौत होने के बाद गुस्साए चिमनी, ढराणा, दूबलधन माजरा के ग्रामीणों ने फैक्टरी के बाहर ढराणा मोड़ पर एंबुलेंस में शव के साथ जाम लगा दिया। ग्रामीणों का कहना था की फैक्टरी में लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ था। अगर समय रहते हादसे में झुलसे कर्मचारियों को इलाज मिल जाता तो कर्मचारी की जान नहीं जाती और दूसरे कर्मचारी की हालत भी गंभीर है। ग्रामीणों ने कहा कि फैक्टरी के मालिक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया जाए और झुलसे हुए कर्मचारियों को न्याय दिया जाए। ढराणा मोड़ पर जाम लगाने के बाद ग्रामीणों का कहना था कि तब तक जाम नहीं खुलेगा, जब तक परिवार को न्याय नहीं मिलेगा। सूचना पाकर बेरी पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण जाम लगाए हुए थे। जाम के कारण वाहनों की लाइन लग गई और उनको दूसरे रूटों से रवाना किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 07:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


झज्जर: तारकोल फैक्टरी में झुलसे युवक ने तोड़ा दम, परिजनों ने शव को एंबुलेंस में रखकर फैक्टरी के बाहर लगाया जाम #SubahSamachar