आस्था पर महंगाई की मार, रायबरेली में घटी गणेश प्रतिमाओं की डिमांड

यूपी के रायबरेली में लालगंज कस्बा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में गणेशोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हैं। इस बार कस्बे में करीब 25 स्थानों पर गणपति बप्पा की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। आयोजन समितियों से जुड़े लोग सजावट, पूजा पाठ और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी करने में जुटे हैं। मूर्ति निर्माण का काम करने वाले कारीगरों का कहना है कि इस बार लोगों की डिमांड पिछले वर्षों की तुलना में कम हुई है। कस्बे में करीब 18 वर्षों से मूर्ति निर्माण का कार्य कर रहे शिवशंकर तिवारी बताते हैं कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार करीब 20 प्रतिमाओं की मांग घटी है। महंगाई के कारण लोग छोटे आकार की प्रतिमाओं को प्राथमिकता दे रहे हैं। इससे बड़े आकार की प्रतिमाओं की बिक्री प्रभावित हुई है। उन्होंने बताया कि प्रदूषण से बचाव के लिए प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी रसायन मुक्त मिट्टी से मूर्तियों का निर्माण कर रहे हैं। उनके यहां ढाई फीट से लेकर 8 से 10 फीट ऊंचाई तक की गणेश प्रतिमाएं तैयार की गई हैं। हर साल बाजार में रौनक और डिमांड अलग-अलग रहती है। लेकिन, इस बार कच्चे माल से लेकर रंग और सजावटी सामान की बढ़ी कीमतों ने लोगों की जेब पर असर डाला है। यही कारण है कि आयोजन समितियां अपने बजट को देखते हुए सीमित मूर्तियां ले रही हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 14:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


आस्था पर महंगाई की मार, रायबरेली में घटी गणेश प्रतिमाओं की डिमांड #SubahSamachar