आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर आईटीबीपी की हर चेकपोस्ट पर मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा : डीएम

आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर आईटीबीपी की हर चेकपोस्ट पर यात्रियों और पर्यटकों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जाएगा और जगह-जगह एंबुलेंस तैनात रहेंगी। यह बात डीएम विनोद गोस्वामी ने बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट सभागार में आईटीबीपी सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ आदि कैलाश यात्रा की तैयारियों को लेकर की गई बैठक में कही। उन्होंने कहा कि दो मई से यात्रा शुरू होगी। 30 अप्रैल से इसके लिए इनर लाइन परमिट बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। एसडीएम धारचूला और जिला अस्पताल के माध्यम से परमिट जारी किए जाएंगे। उन्होंने यात्रा मार्ग और शिव धाम में यात्रियों के लिए पेयजल, स्वास्थ्य, खाद्यान्न, संचार आदि व्यवस्थाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। डीएम ने आईटीबीपी के अधिकारियों से हर चेकपोस्ट पर यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पर्याप्त स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती करने का अनुरोध किया। कुमाऊं रेजिमेंट के अधिकारियों से धारचूला में सेना की भूमि पर यात्रियों के वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था करने का आग्रह किया। बैठक में एसपी रेखा यादव, एडीएम योगेंद्र सिंह, सीएमओ डॉ. एसएस नबियाल, पीडी आशीष पुनेठा, डीडीओ रमा गोस्वामी, कुमाऊं रेजिमेंट के मेजर आशीष, बीआरओ की भावना चौकसे सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 25, 2025, 14:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर आईटीबीपी की हर चेकपोस्ट पर मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा :डीएम #SubahSamachar