अलीगढ़ में जलाली के नया बांस में आंधी-बारिश से पेड़ गिरा, नीचे दबने से किसान की मौत
जिस वक्त तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि और बरसात शुरू हुई उस समय जलाली कस्बे के मोहल्ला अबुल फजल निवासी किसान सूरजपाल (34) पुत्र दाताराम पड़ोस के गांव नयावास के रास्ते से अपने खेत में पानी लगाने जा रहे थे। जब आसमान में बिजली चमकी और ओलावृष्टि हुई तो वह पास के आम में बाग में पहुंच गए। वहां बाग की रखवाली करने के लिए नयावास गांव निवासी छोटेलाल अपनी पत्नी सुनीता और पुत्र विमल के साथ पेड़ के नीचे तिरपाल डालकर बैठे थे। सूरजपाल भी यहीं बैठ गए। इसी बीच आम का पुराना पेड़ इनके ऊपर गिर गया। चारों उसके नीचे दब गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 06, 2025, 12:15 IST
अलीगढ़ में जलाली के नया बांस में आंधी-बारिश से पेड़ गिरा, नीचे दबने से किसान की मौत #SubahSamachar