अलीगढ़ में जलाली कस्बे के हरदुआगंज रोड पर गोभी के खेत में मिला मगरमच्छ का साढ़े तीन फुट लंबा बच्चा
अलीगढ़ में जलाली कस्बे के हरदुआगंज रोड पर ज्ञान सिंह कुशवाहा का गोभी का खेत है। खेत में मगरमच्छ का साढ़े तीन फुट लंबा बच्चा मिल गया। ज्ञान सिंह के बेटे की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण खेत पर पहुंच गए। रस्सी का फंदा बनाकर ग्रामीण मगरमच्छ के बच्चे को पकड़ कर कस्बे में ले आए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 10:18 IST
अलीगढ़ में जलाली कस्बे के हरदुआगंज रोड पर गोभी के खेत में मिला मगरमच्छ का साढ़े तीन फुट लंबा बच्चा #SubahSamachar
