VIDEO : अलीगढ़ में नेशनल डॉग शो 29 दिसंबर को ओजोन सिटी में, आएंगे देशभर से
अलीगढ़ में 29 दिसंबर को राष्ट्रीय डॉग शो आयोजित किया जाएगा। जिसमें पूरे देश से 225 से भी अधिक श्वान प्रतिभाग करेंगे। यहां पर दुर्लभ प्रजातियों के श्वान भी देखने को मिलेंगे। गत वर्ष की भांति इस बार भी डॉग शो ओजोन सिटी के फुटबॉल ग्राउंड में सुबह 10 बजे से होगा। शो में पहली बार अलीगढ़ की जनता को मिनिएचर स्नाउजर डॉगो डी, बोडिएक्स प्रेशा कनैरियो फॉक्स टेरियर, जैक रसेल टेरियर, अलास्कान मेलामूट, इंग्लिश पॉइंटर, आइरिस सैटर, विचऑन फ्राइस, किंग चार्ल्स स्पेनियर, पैकनीज जैसी दुर्लभ प्रजातियां देखने को मिलेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2024, 17:05 IST
अलीगढ़ में नेशनल डॉग शो 29 दिसंबर को ओजोन सिटी में, आएंगे देशभर से #SubahSamachar