दो दिन की बंदी के बाद अल्मोड़ा बाजार में चहल-पहल शुरू

अल्मोड़ा में दो दिन बंदी के बाद सोमवार को खुले नगर के बाजार में दोपहर तक रौनक रही। दोपहर बाद बारिश होने से शाम के समय बाजार जल्द सुनसान हो गया। दूरस्थ स्थानों से लोग खराब मौसम के चलते खरीदारी को नहीं आए। नैनीताल में नाबालिग से दरिंदगी पर शनिवार को अल्मोड़ा बाजार बंद रहा। रविवार को साप्ताहिक बंदी के चलते दुकानें बंद रहीं। दो दिन लगातार बंदी के बाद सोमवार को नगर का बाजार खुला। सुबह से ही नगर के लाला बाजार, चौक बाजार, कारखाना बाजार, कचहरी बाजार, थाना बाजार, पल्टन बाजार समेत अन्य बाजारों में लोगों की भीड़ रही। मौसम सुबह से ही खराब था। दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी हुई। दोपहर बाद फिर मौसम का मिजाज बदला और झमाझम बारिश हुई। खराब मौसम के चलते खरीदारी करने आए लोग जल्द घरों को लौट गए। इससे व्यापारियों की बिक्री पर असर पड़ा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 06, 2025, 12:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


दो दिन की बंदी के बाद अल्मोड़ा बाजार में चहल-पहल शुरू #SubahSamachar