Una: अमर उजाला फाउंडेशन ने पीएआर पब्लिक डोहगी में लगाई पुलिस की पाठशाला
आईआरबी थर्ड बटालियन बनगढ़ के एएसपी मनोज जमवाल ने कहा कि साइबर क्राइम के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे हैं और हर चौथा शख्स साइबर ठगी का सीधे तौर पर शिकार हो रहा है। इसमें सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा और जागरूक तबका तरीका शिकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से पीएआर पब्लिक डोहगी में आयोजित पुलिस की पाठशाला में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जाने-अनजाने में झूठे प्रलोभनों में आकर लोगों के साथ ठगी हो रही है और चकाचौंध की दुनिया में अपनी निजी जानकारी भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। इससे साइबर क्राइम की गिरफ्त में लोग आ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि इसे मात्र एक ही तरीके से बचाव किया जा सकता है। खुद जागरूक होना और अपनी कोई भी निजी जानकारी किसी अनजान व्यक्ति के साथ साझा ना करें और कोई भी अज्ञात लिंक क्लिक न करें। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया और कहा कि समाज में अभिभावकों को भी घर-घर जाकर जागरूक करें और अगर आपके आसपास में कोई नशे का काम करता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। बताने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों की सख्ती से पालना करने का आह्वान किया और कहा कि 18 साल से कम उम्र का कोई भी बच्चा किसी भी तरह का वहां ड्राइव ना करें। अन्यथा कोई भी अप्रिय घटना घटित होने पर उनके अभिभावक भी सीधे तौर पर अपराध की श्रेणी में आएंगे। उन्होंने कहा कि शहर में सड़क हादसों को रोकने के लिए ट्रैफिक लाइट लगाई गई है ताकि एक्सीडेंट ना हो और इससे मैनपॉवर भी बचती है। इस अवसर पर बच्चों से संवाद भी किया गया और उनका मौके पर सवालों का समाधान भी करते हुए करियर के बारे में भी टिप्स दिए गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 17:20 IST
Una: अमर उजाला फाउंडेशन ने पीएआर पब्लिक डोहगी में लगाई पुलिस की पाठशाला #SubahSamachar
