अमेठी में पुलिस ने मुठभेड़ में गोतस्कर को दबोचा, गोली लगने से घायल; साथी फरार

अमेठी में रामगंज के अग्रेसर गांव के पास शनिवार की रात पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। इसे पुलिस ने पकड़ लिया। इसका साथी भाग निकला। पकड़े गए गोतस्कर से तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस और गोतस्करी में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। इसकी पहचान सुल्तानपुर के लंभुआ के बहरौली निवासी अनीस के रूप में हुई। पूछताछ में अनीस ने स्वीकार किया कि 11 सितंबर की रात उसने साथियों के साथ गोवंश से भरी गाड़ी से पुलिस पर हमला किया था। रविवार को भी वह गोतस्करी की फिराक में था। अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि अनीस पर आजमगढ़ और सुलतानपुर में कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। फूलपुर थाना आजमगढ़ में हत्या के प्रयास और गैंगस्टर एक्ट, दोस्तपुर थाना सुलतानपुर में डकैती और लूट का सामान छिपाने का मामला, जबकि लम्भुआ थाना सुलतानपुर में हत्या के प्रयास, मारपीट और धमकी जैसी धाराएं शामिल हैं। पुलिस टीम मौके से भागे आरोपी की तलाश कर रहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 08:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


अमेठी में पुलिस ने मुठभेड़ में गोतस्कर को दबोचा, गोली लगने से घायल; साथी फरार #SubahSamachar