अंब: भारी बारिश से बेहड़ कांशी गांव में उफान पर नाला, खेत बने तालाब, घरों तक पहुंचा पानी
उपमंडल अंब की पंचायत बेहड़ जसवां के गांव बेहड़ कांशी में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। क्षेत्र से होकर बहने वाला बड़ा नाला इन दिनों उफान पर है। नाले की निकासी व्यवस्था बाधित होने के कारण पानी खेतों की ओर पलटकर फैल गया, जिससे खेत तालाब का रूप ले चुके हैं। अब स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि पानी गांव के घरों तक पहुंच गया है और लोगों के मकानों को खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि नालों की नियमित सफाई न होने से निकासी पूरी तरह रुक गई है। खेतों में खड़ी फसलें डूबने लगी हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। स्थानीय लोगों के अनुसार कई घरों के आंगन तक पानी पहुंच गया है। अगर प्रशासन ने तुरंत सफाई और निकासी की व्यवस्था नहीं की तो हालात और बिगड़ सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 12:19 IST
अंब: भारी बारिश से बेहड़ कांशी गांव में उफान पर नाला, खेत बने तालाब, घरों तक पहुंचा पानी #SubahSamachar