नयागांव बैरियर पर 15 मिनट जाम में फंसी एंबुलेंस, हूटर बजाती रही नहीं मिला रास्ता
नयागांव बैरियर पर मंगलवार सुबह करीब 15 से 20 मिनट एक एंबुलेंस जाम में फंसी रही और वह हूटर बजाती रही लेकिन उसको आगे जाने का रास्ता तक नहीं मिला। ऊपर से इस रोड कई जगह बरसात के कारण गड्ढे बने हुए हैं जिस वजह से सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 10:21 IST
नयागांव बैरियर पर 15 मिनट जाम में फंसी एंबुलेंस, हूटर बजाती रही नहीं मिला रास्ता #SubahSamachar