VIDEO : Amethi: बाग में फंदे से लटका मिला युवक, मौत
अमेठी जिले के जामों थानाक्षेत्र के पूराकलंदर अचलपुर गांव निवासी अमरेंद्र पासी (20) का शव बुधवार देर शाम गांव के बाहर स्थित एक बाग में फंदे से लटका मिला। ग्रामीणों ने अमरेंद्र को फंदे से लटकने की सूचना देते हुए मामले की सूचना पुलिस व परिजनों को दी। अमरेंद्र को जब तक फंदे से उतरा जाता उसकी मौत हो चुकी थी। एसएचओ विनोद सिंह ने बताया कि परिजनों ने बताया कि अमरेंद्र देहरादून में किसी दुकान पर काम करता था। मंगलवार को देहरादून से आया था, लेकिन घर नहीं पहुंचाया था। जिस दुकान पर अमरेंद्र काम करता था उसके मालिक ने चोरी का आरोप लगाते हुए मोबाइल भी उसका रख लिया था। पंचायतनामा के आधार पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। फिलहाल परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 06, 2025, 11:44 IST
Amethi: बाग में फंदे से लटका मिला युवक, मौत #SubahSamachar