शाहजहांपुर में वायुसेना का युद्धाभ्यास, गंगा एक्सप्रेसवे पर उतरा AN-32 विमान

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच गंगा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को वायुसेना शक्ति प्रदर्शन कर रही है। शाहजहांपुर के जलालाबाद में बनाई गई हवाई पट्टी पर दोपहर करीब 12 बजकर 41 मिनट पर वायुसेना का AN-32 विमान आया। विमान ने करीब पांच मिनट तक चक्कर लगाए। इसके बाद हवाई पट्टी पर लैंडिंग की गई।करीब एक बजे यह विमान यहां से टेकऑफ कर गया। रात में भी हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमान उतरेंगे। विमानों की लैंडिंग देखने आए स्कूली बच्चों में गजब का उत्साह देखा गया। स्कूली बच्चे भारत माता की जय और जय हिंद के नारे लगाते रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 02, 2025, 13:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


शाहजहांपुर में वायुसेना का युद्धाभ्यास, गंगा एक्सप्रेसवे पर उतरा AN-32 विमान #SubahSamachar