भिलंगना क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं के खिलाफ सड़क पर फूटा लोगों का गुस्सा, प्रदर्शन कर रास्ता किया जाम
भिलंगना ब्लॉक क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ स्थानीय लोगों का सड़क पर गुस्सा फूट पड़ा। बीते दिनों प्रसव के बाद अनीशा रावत व रवीना कठैत की मौत से लोग गुस्से में है। शासन-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के प्रति लोगों में आक्रोश बढ़ता जा राह है। विरोधस्वरूप स्थानीय लोगों ने टिहरी-घनसाली मोटर मार्ग पर दो घंटे तक चक्का जाम किया। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 18:50 IST
भिलंगना क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं के खिलाफ सड़क पर फूटा लोगों का गुस्सा, प्रदर्शन कर रास्ता किया जाम #SubahSamachar
