ग्राम पंचायतों में मच्छर रोधी दवाओं का नहीं हो रहा छिड़काव

लाल बाबू का कहना है कि ग्राम पंचायतों में मच्छर रोधी दवा का छिड़काव न होने से बच्चे जलजनित बीमारियों का शिकार हो रहे हैं, जबकि अधिकारियों को जानकारी होने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। ऐसे हालात में वे अपने सामर्थ्य के अनुसार यह कार्य कर रहे हैं और इसे ठंड के मौसम आने तक जारी रखने का संकल्प लिया है।उन्होंने गांव के साधन सम्पन्न लोगों से अपील की है कि ऐसे सामाजिक कार्यों में आगे आना चाहिए। केवल सिस्टम के भरोसे रहने से गांव को स्वच्छ और स्वस्थ नहीं रखा जा सकता।क्षेत्र के लोग उनके इस नेक कार्य की सराहना कर रहे हैं और उन्हें सच्चे समाजसेवक के रूप में देख रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 15:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


ग्राम पंचायतों में मच्छर रोधी दवाओं का नहीं हो रहा छिड़काव #SubahSamachar