कांकेर में गणेश विसर्जन के दौरान नशे में धुत युवकों ने कार चालक को जमकर पीटा

कांकेर शहर के बरदेभाठा इलाके से बड़ी खबर सामने आई है। गणेश विसर्जन के दौरान कुछ नशे में धुत युवकों ने एक कार चालक से मारपीट कर दी। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, विसर्जन जुलूस के दौरान विवाद बढ़ा और युवकों ने कार चालक को पीट दिया। हैरानी की बात यह है कि घटना के बाद भी अब तक थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। लगातार शराब के खिलाफ कार्रवाई के दावों के बावजूद जिले में मारपीट और चाकूबाजी जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसे में कांकेर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि इस तरह की घटनाओं को रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। घटना के बाद नगरवासियों में आक्रोश है और लोग पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 14:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कांकेर में गणेश विसर्जन के दौरान नशे में धुत युवकों ने कार चालक को जमकर पीटा #SubahSamachar