अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला: अनुराधा चौहान ने मील इट बिस्कुट ब्रांड के साथ लगाया स्टॉल, बना आकर्षण का केंद्र
भारत मंडपम में चल रहे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में महिला उद्यमियों का उत्साह चरम पर है। अपने हुनर और नवाचार के दम पर महिलाएं न सिर्फ घरेलू उत्पादों को पहचान दिला रही हैं, बल्कि आत्मनिर्भरता की मिसाल भी बन रही हैं। इसी क्रम में उद्यमी अनुराधा चौहान ने अपने मील इट बिस्कुट ब्रांड के साथ स्टॉल लगाया है, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। अनुराधा चौहान ने बताया कि कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा दिए गए प्रशिक्षण ने उन्हें नई दिशा और आत्मविश्वास प्रदान किया। प्रशिक्षण के बाद उन्होंने अपने प्रोडक्ट को और बेहतर तरीके से बाजार में उतारने की तैयारी की, जिसका नतीजा आज व्यापार मेले में देखने को मिल रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 16:20 IST
अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला: अनुराधा चौहान ने मील इट बिस्कुट ब्रांड के साथ लगाया स्टॉल, बना आकर्षण का केंद्र #SubahSamachar
