अपणि सरकार पोर्टल की साइड नहीं खोलने पर आंदोलन की दी चेतावनी
पिथौरागढ़ जिले में छह दिन से ई-सर्विस अपणि सरकार पोर्टल की साइड बंद होने से सभी प्रकार के प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता एड. खीमराज जोशी ने कहा है कि पोर्टल से जारी होने वाली आय, जाति, स्थायी, चरित्र, हैसियत प्रमाण पत्र सहित अन्य प्रमाण पत्र साइड नहीं चलने से नहीं बन पा रहे हैं। इससे अग्निवीर, विभिन्न संस्थानों में प्रवेश लेने वाले, नौकरी करने वाले युवाओं के सामने जटिल समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी वाह वाही में लगी है। युवा दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन किसी को यह समस्या नजर नहीं आ रही है। एड. खीमराज ने शासन से साइड बंद की समस्या का त्वरित समाधान करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि यदि शीघ्र साइड का संचालन नहीं किया गया तो कांग्रेस जनता के साथ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 25, 2025, 15:10 IST
अपणिसरकार पोर्टल की साइड नहीं खोलने पर आंदोलन की दी चेतावनी #SubahSamachar