अमर उजाला का अपराजिता कार्यक्रम: हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही महिलाएं, ओएसडी अर्चना द्विवेदी बोलीं

जीवन के हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ रही हैं। एक समय था जब महिलाओं को कम आंका जाता था, लेकिन अब महिलाएं देश की सेना का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। हाल ही में आप लोगों ने देखा होगा कि पूरी दुनिया के सामने भारत की दो महिलाओं ने बताया कि कैसे उनके नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर को लीड किया गया। वह उन महिलाओं के सामने भी रोल मॉडल बनीं,जो सोचती है कि उनसे कुछ नहीं हो पाएगा। ये बातें दादरी के बादलपुर में स्थित कुमारी मायावती राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित अपराजिता कार्यक्रम में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओएसडी अर्चना द्विवेदी ने कहीं। उन्होंने कहा कि जीवन में कड़ी मेहनत करने के बाद भी कई बार असफलता हाथ लगती है, लेकिन इससे घबराना नहीं चाहिए। असफल होने के बाद कई गलतियों की जानकारी मिलती है। उन पर काम करना चाहिए, तब हमें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 14, 2025, 20:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


अमर उजाला का अपराजिता कार्यक्रम: हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही महिलाएं, ओएसडी अर्चना द्विवेदी बोलीं #SubahSamachar