VIDEO : बांदा में एएसपी ने किया निरीक्षण, मरका व कमासिन थाने में 66 विवेचनाएं लंबित मिलीं
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बुधवार को मरका व कमासिन थाने का निरीक्षण किया। दोनों थानों में 66 लंबित विवेचनाओं को पूरा करने और वांछितों की गिरफ्तारी पर जोर दिया। उन्होंने ऐसे हॉट स्पॉट चिह्नित करने को निर्देशित किया जहां रात के समय आपराधिक घटनाएं ज्यादा होती हों।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 13, 2025, 16:56 IST
बांदा में एएसपी ने किया निरीक्षण, मरका व कमासिन थाने में 66 विवेचनाएं लंबित मिलीं #SubahSamachar