फतेहाबाद के टोहाना में अस्थमा दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली

नागरिक अस्पताल परिसर में विश्व अस्थमा दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से एसएमओ डॉ कुणाल वर्मा ने शिरकत की। वहीं डॉ सोनिया ने लोगों को इस बारे जागरूक किया। डॉ सोनिया ने बताया कि अस्थमा एक पुरानी फेफड़ों की बीमारी है जो सभी उम्र के लोगों को प्रभावित करती है, यह वायुमार्ग के आसपास सूजन और मांसपेशियों के कसने के कारण होता है, जिससे सांस लेना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने बताया अस्थमा के लक्षणों में खांसी, घबराहट, सांस की तकलीफ और सीने में जकड़न शामिल हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि अस्थमा 260 मिलियन से अधिक लोगों को प्रभावित करता है और दुनिया भर में हर साल 4,50,000 से अधिक मौतों के लिए जिम्मेदार है, जिससे समय से पहले मृत्यु और जीवन की गुणवत्ता में कमी सहित बीमारी का भारी बोझ बढ़ जाता है। इस दौरान एक जागरूकता रैली शहर में निकाली गई जिससे लोगों को अस्थमा के लक्षण और बचाव बारे जागरूक किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 06, 2025, 10:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फतेहाबाद के टोहाना में अस्थमा दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली #SubahSamachar