Ayodhya: पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान के खिलाफ भारत को मिला नेपाल का साथ
नेपाल के सुदूर पश्चिम प्रांत के मुख्यमंत्री कमल बहादुर शाह रविवार को रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचे। महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर कमल बहादुर शाह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं भगवान रामलला की पवित्र जन्मभूमि में पहुंचा हूं। उनके दर्शन करने की कामना थी। अयोध्या और नेपाल के संबंधों के बारे में शाह ने कहा कि सिर्फ नेपाल और अयोध्या ही नहीं नेपाल के साथ भारत का बहुत पुराना संबंध है। अयोध्या और नेपाल का तो संबंध है ही, इस संबंध को नेपाल और मजबूत बनाना चाहता है। भारत- नेपाल की बस सेवा को लेकर उन्होंने कहा कि दोनों देशों की कनेक्टिविटी बहुत जरूरी है। जिन सड़कों की जरूरत है, उसको ठीक किया जा रहा है। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर शाह ने कहा कि किसी भी तरह की टेररिस्ट एक्टिविटी नेपाल को मंजूर नहीं है। नेपाल की सरकार और वहां के लोग इस तरह की आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ हैं। पहलगाम में जो घटना हुई है, वह दुखदाई है। मैं शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं। इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए। इस तरह की घटनाएं बंद होनी चाहिए। भारत की ओर से कार्रवाई की आशंका पर नेपाली सीएम ने कहा कि इस तरह की टेरेरिस्ट एक्टिविटीज को मिल जुलकर खत्म करना ही चाहिए। कमल बहादुर शाह ने कहा कि नेपाल के बॉर्डर पर इस तरह की टेररिस्ट एक्टिविटीज नहीं होने देंगे। जितने भी हमारे जवान हैं, पूरी शक्ति पूरी ऊर्जा लगाकर इसे कंट्रोल करने के लिए तैयार हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 04, 2025, 18:12 IST
Ayodhya: पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान के खिलाफ भारत को मिला नेपाल का साथ #SubahSamachar