Ayodhya: पानी के प्लांट में युवक की संदिग्ध हालात में मौत, परिवार ने किया हंगामा

अयोध्या शहर के शिव नगर स्थित साईं नीर पानी प्लांट में युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। प्लांट के मालिक ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव घर भेज दिया। इससे नाराज युवक के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। कैंट क्षेत्र के गद्दोपुर निवासी रिंकू नामक युवक पानी प्लांट से पानी की सप्लाई का काम पिछले 10 साल से करता था। बृहस्पतिवार को युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बिजली के करंट से मौत होने की आशंका है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वास्तविक वजह सामने आएगी। युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर परिवार के सदस्यों और पड़ोस के लोगों में काफी आक्रोश है। जब फैक्ट्री का मालिक शव लेकर घर पहुंचा तो हंगामा शुरू हो गया। परिवार के सदस्यों के साथ आसपास रहने वाले लोग सड़क पर उतर आए। परिवार के सदस्यों ने कहा कि मौत के कई घंटे बाद भी न तो परिवार को जानकारी दी गई न पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद शव को घर पहुंचा दिया गया। मृतक की पत्नी सरिता का कहना है कि रिंकू का किसी से कोई विवाद नहीं था। पड़ोसियों ने कहा कि जिस तरह से शव घर भेजा गया उससे कहीं न कहीं अनहोनी की आशंका है। कई लोगों ने हत्या की भी आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 24, 2025, 13:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Ayodhya: पानी के प्लांट में युवक की संदिग्ध हालात में मौत, परिवार ने किया हंगामा #SubahSamachar