Baghpat: दोघट कस्बे में 23 साल बाद होगा रामलीला का मंचन, कमेटी ने कराया झंडा पूजन
बागपत जनपद के दोघट कस्बे में 23 साल बाद फिर रामलीला का मंचन शुरू होगा। प्राचीन शिव हनुमान मंदिर में कमेटी पदाधिकारियो रामलीला मंचन ने झंडा पूजन कर डीजे के साथ धूमधाम शोभायात्रा निकाली गई। दोघट कस्बे में वर्ष 2002 के बाद से रामलीला का मंचन नहीं हो पा रहा था, लेकिन इस बार कस्बा वासियों ने फिर रामलीला शुरू करने की मन बना लिया। जिसमें सोमवार को श्री प्रेम मंडल रामलीला कमेटी द्वारा प्राचीन शिव हनुमान मंदिर पर पंडित विजय शर्मा ने भगवान गणेश की पूजा अर्चना के बाद झंडा का विधिविधान पूजन कराया। मंदिर से शोभायात्रा शुरू होकर मेन बाजार से होते हुए पट्टी मादान, पट्टी भोजान,पट्टी तिरोसिया से होते हुए रामलीला ग्राउंड में झंडा की पूजन करा कर स्थापित किया गया। बताया कि रामलीला 17 सितम्बर से शुरू होकर विजय दशमी तक चलेगी। कस्बे में 23 वर्षों बाद रामलीला का मंचन होने की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। इस मौके पर रामभरोसे लाल भाईजी,अनिल गुप्ता, अंजुल गुप्ता,विनोद गुप्ता,अजय अग्रवाल, मनोज वेदी,रामबीर, अरविंद कुमार, प्रवीण,नरेश, मनमोहन,गौरव, कन्हैया,राकेश जैन, पवन आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 15:46 IST
Baghpat: दोघट कस्बे में 23 साल बाद होगा रामलीला का मंचन, कमेटी ने कराया झंडा पूजन #SubahSamachar