Bahraich: जर्जर विद्युत लाइन में लगी आग, मची अफरा-तफरी
नगर पंचायत के मुख्य बाजार से गुजरी जर्जर विद्युत लाइन में शनिवार की रात अचानक आग लग गई। इस दौरान तार से चिंगारियां निकलने लगी। आग लगते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गई। आस-पास के लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। कुछ देर चिंगारी निकलने के बाद तार टूटकर गिर गया। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी उपकेंद्र के अधिकारियों की दी। सूचना मिलने के बाद अधिकारियों ने आपूर्ति ठप कर मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद लाइन को दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल कर दी। रात होने से बाजार में भीड़-भाड़ नही थी, इससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 04, 2025, 18:15 IST
Bahraich: जर्जर विद्युत लाइन में लगी आग, मची अफरा-तफरी #SubahSamachar