मीरा साहिब में बालोल नाले की बाढ़, गुर्जर परिवारों का रेस्क्यू जारी

विलोल नाले में आई बाढ़ के चलते आरएस पूरा प्रशासन व स्थानीय लोगों की ओर से कई गुर्जर परिवार के लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला व इस दौरान एसडीएम आरएस पुरा अनुराधा ठाकुर व एसडीपीओ आरएस पुरा ने बालोल पुल के पास पहुंच पानी का बहाव बढ़ने पर बड़े वाहनों की आवाजारी बंद करवाने के साथ चलाए जा रहे हैं रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 21:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मीरा साहिब में बालोल नाले की बाढ़, गुर्जर परिवारों का रेस्क्यू जारी #SubahSamachar