VIDEO : Balrampur: पांच किलोमीटर मानव श्रृंखला ने सड़क सुरक्षा का दिया संदेश, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई
स्पोर्टस स्टेडियम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बृहस्पतिवार को पांच किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का संदेश दिया। विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। विद्यार्थियों को अपने आसपास के लोगों को जागरुक करने की जिम्मेदारी दी गई जिससे सड़क हादसों को कम करने में मदद मिल सके। डीएम पवन अग्रवाल व एसपी विकास कुमार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें नमन किया। डीएम ने कहा कि सड़क हादसों को कम करने में जो भी कारगर उपाय हों, उनका पालन किया जाए। सड़क हादसे में जान गवाने वालों के परिवार को अपार दुख झेलना पड़ता है। सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम कराना सराहनीय काम है। कार्यक्रम में शामिल सभी विद्यार्थी अपने घरों के आसपास लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें, जिससे सड़क हादसों को कम किया जा सके। एसपी ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करके हादसों को कम किया जा सकता है। एआरटीओ बृजेश यादव ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया। कहा कि एक से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। पूरे जिले में कार्यक्रम कराकर लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की सीख दी गई। एआरटीओ ने कार्यक्रम में पहुंचे डीएम व एसपी को पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2025, 17:37 IST
Balrampur: पांच किलोमीटर मानव श्रृंखला ने सड़क सुरक्षा का दिया संदेश, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई #SubahSamachar