Balrampur: साथ चलने का वादा कर मायके बुलाकर पति की करा दी हत्या, प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दी वारदात

महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के जुगली कला में गोंडा के युवक हरेंद्र वर्मा को उसकी पत्नी उमा ने वैवाहिक कार्यक्रम में बुलाया था। वादा किया था वह उसके साथ अब घर चलेगी। गोंडा खरगूपुर थाना क्षेत्र देवहरना के हरेंद्र पत्नी की विदाई करने के लिए अपने ससुराल साले की शादी में गया था। शुक्रवार की देर रात हरेंद्र की हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शनिवार को ही संदेह होने पर उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया था, उसी से पूछताछ पर उसके प्रेमी जितेंद्र वर्मा व उसके पांच साथियों को भी उठाया। कत्ल में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया और सभी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया। एसपी विकास कुमार ने बताया कि घटना के मुख्य आरोपी जितेंद्र वर्मा ने छह लोगों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। मुख्य आरोपी जितेंद्र वर्मा को टेढ़वा मोड़ के पास और उमा देवी वर्मा, मुकेश कुमार, सचिन यादव, अखिलेश यादव, संतोष व मुकेश साहू को कौवापुर रेलवे क्रासिंग व महादेव गोंसाई पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में मुख्य आरोपी जितेंद्र व उमा ने बताया कि हम दोनों के बीच पिछले कई वर्षों से प्रेम संबंध था। हम दोनों आपस मे एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन उमा के घर वालों ने शादी मृतक हरेंद्र वर्मा से 04 वर्ष पहले कर दिया था लेकिन हम लोग अब भी एक दूसरे से उतना ही प्रेम करते थे और एक दूसरे के बिना रह पाना मुश्किल था। हम दोनों ने सोचा कि अगर हरेंद्र वर्मा को रास्ते से हटा दिया जाए तो हम दोनों एक दूसरे के साथ शादी कर लेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 04, 2025, 18:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Balrampur: साथ चलने का वादा कर मायके बुलाकर पति की करा दी हत्या, प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दी वारदात #SubahSamachar