बांदा: ट्रक चालक पर फायर और ट्रक में फरसा मारकर 40 हजार लूटे

बालू भंडारण में बालू डालकर वापस खदान जा रहे ट्रक चालक को अज्ञात लोगों ने लूट लिया। ट्रक के शीशे में फरसा मारकर क्षतिग्रस्त किया। ट्रक में फायर भी किया। ट्रक में डीजल के रखे 30 हजार व वेतन के रखे 10 हजार रुपये छीन ले गए। पुलिस ने अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। कुशीनगर जनपद के भगवानपुर गांव निवासी वासुदेव ने बताया कि वह मंगलवार की रात करीब डेढ़ बजे पैलानी थाना क्षेत्र के सिंधनकलां गांव के पास तुर्री नाला के पास बालू भंडारण में मौरंग डालकर वापस लौट रहा था। इस बीच सिंधनकला गांव के पास सड़क पर उसके ट्रक के सामने एक शराब के नशे में व्यक्ति आ गया और ट्रक रोकने लगा। उसने ट्रक को रोका तो वहां से आठ-10 लोग अज्ञात निकलकर आ गए। उन्होंने ट्रक में फायर झाेंक दिया। ट्रक के शीशे में फरसा मारकर कांच तोड़ दिया। उसके पास रखे 40 हजार रुपये छीन लिए। इस पर वह वहां से जान बचाकर जिला परिषद बैरियर पर पहुंचा और घटना की जानकारी खदान में काम कर रहे कर्मचारियों को दी। पैलानी थाना इंस्पेक्टर राजेश वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना की जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 18:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बांदा: ट्रक चालक पर फायर और ट्रक में फरसा मारकर 40 हजार लूटे #SubahSamachar