सड़कों की हालत जर्जर, लोगों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना

न्यू गुरुग्राम के बजघेड़ा की ओर जाने वाली कई सड़कों की हालत खराब हो गई है। इससे स्थानीय और आवाजाही करने वाले लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन सड़कों की हालत जर्जर और छोटे-बड़े गढ्डे देखने को मिल रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन गढ्डों और सड़क जर्जर होने की वजह से लोगों में हादसे हाेने कर डर भी बना रहता है। साथ ही गढ्डों के कारण वाहनों की गति धीमी होती है जिससे कई बार जाम की समस्या भी बढ़ जाती है। इससे लोगों को ऑफिस, कॉलेज और अन्य जगहों पर जाने के लिए देरी से पहुुंचते है। वहीं कई लोगों ने बताया है कि रात के समय स्ट्रीट लाइटें भी खराब हो गई है। इससे रात को वाहन चलाने में वाहन चालकों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 18:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सड़कों की हालत जर्जर, लोगों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना #SubahSamachar