करनाल: गोकर्ण गो चिकित्सालय निर्माण के लिए मांगी भिक्षा

वीरवार दोपहर को गोकर्ण परिवार की ओर से गोपाष्टमी के अवसर पर गो माता हितार्थ भिक्षा ( मधुकरी ) कार्यक्रम का आयोजन बांके बिहारी मंदिर जुंडला गेट से किया गया। गाजे-बाजे के साथ पंडित आशीष सागर, गोकर्ण परिवार के प्रधान दिनेश गोकर्ण और अन्य श्रद्धालु भजन गाते हुए शहर के कोने-कोने में गए और ढोली फैला कर गोवंश के लिए भिक्षा मांगी। शहर के कर्ण गेट, कुंजपुरा रोड, नेहरू पैलेस, सदर बाजार और नावल्टी रोड से होते हुए वापिस बांके बिहारी मंदिर में विश्राम लिया। दिनेश गोकर्ण ने बताया कि गोशाला को तो कोई करनाल शहर का ही व्यक्ति बनवा सकता है, लेकिन हम चाहते है कि इस गो चिकित्सालय में नीचे तबके से लेकर ऊंचे तक के व्यक्ति का सहयोग लेंगे, चाहे वो एक रुपया का ही दान क्यों ना हो।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 16:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


करनाल: गोकर्ण गो चिकित्सालय निर्माण के लिए मांगी भिक्षा #SubahSamachar