झांसी: पूर्व प्रधान के घर छापामार कार्रवाई में 81 बोरी खाद जब्त
रक्सा के गजगांव के पूर्व प्रधान सरोज यादव के यहां अवैध रूप से खाद के भंडारण की सूचना मिली। इस पर बृहस्पतिवार को एसडीएम ने कृषि अधिकारी और सहायक निबंधक सहकारिता के साथ छापा मारा। पूर्व प्रधान के यहां 81 बोरी खाद बरामद हुई। पूर्व प्रधान ने खुद को बड़ा कास्तकार बताया पर सबूत के तौर पर खतौनी प्रस्तुत नहीं कर सका। अधिकारियों ने बोरियों को जब्त कर लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 20:41 IST
झांसी: पूर्व प्रधान के घर छापामार कार्रवाई में 81 बोरी खाद जब्त #SubahSamachar
