Meerut: भराला गांव का "न्यूड गैंग" मामला, पुलिस ने खेतों में चलवाई जेसीबी, बारिश में भी चलती रही कॉम्बिंग

मेरठ। दौराला के भराला गांव में "न्यूड गैंग" की दहशत है। महिलाओं को खेतों में खींचने की वारदात से पुलिस के भी हाथ-पांव फूले हुए हैं। लगातार घटना के तीसरे दिन भी पुलिस ने कॉम्बिंग करते हुए गैंग को पकड़ने के लिए सर्चिंग अभियान चलाया। इसके साथ ही जिस ईंख के खेत में घटना हुई थी, उसपर जेसीबी चलवाकर ईंखों को हटवा दिया गया और सड़क किनारे मिट्टी की ढलान बना दी गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 20:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Meerut: भराला गांव का "न्यूड गैंग" मामला, पुलिस ने खेतों में चलवाई जेसीबी, बारिश में भी चलती रही कॉम्बिंग #SubahSamachar