Bijnor: अफजलगढ़ में वायरल बुखार का प्रकोप! 30 से ज्यादा लोग बीमार, ग्रामीण बोले- स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से बिगड़े हालात
अफजलगढ़।ब्लाक क्षेत्र के कई गांवों में लोग बुखार से पिड़ित है।गांव शिवपुरी में करीब 30 से भी अधिक लोग पीड़ित है।जिनमें कुछ नगर तथा कुछ बाहर व कुछ घर पर ही रह कर अपना उपचार करा रहे है। अभी दस से अधिक लोग नगर तथा बाहर के निजी अस्पतालों में भर्ती है। गांव शिवपुरी में करीब 30 से अधिक लोग वायरल व मौसमी बुखार से पीड़ित है।जिनमें करीब चार लोग रमन 8 वर्ष पुत्र पवन, मायादेवी 55 वर्ष पत्नी रंजीत, रमेश 60 वर्ष पुत्र हंसा व शीषपाल 30 वर्ष पुत्र रंजीत 8 दिन से बुखार से पीड़ित है जिनको शुक्रवार को नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इसके अलावा पल्लवी 17 वर्ष पुत्री अमिताभ व चिंकू 8 वर्ष पुत्र अमिताभ 8 दिन से, दिपांशु 17 वर्ष पुत्री दिनेश 8 दिन, धनवती 50 पत्नी रमेश 4 दिन, मोनी 22 वर्ष पुत्री लाला सिंह 5 दिन, प्रिंस 21 वर्ष पुत्र रतन सिंह 7 दिन, ओमवती 35 वर्ष पत्नी हरीओम 8 दिन, सोनी 35 वर्ष पत्नी विरेन्द्र 4 दिन दिन से बुखार से पिड़ित है।जिसमें कुछ भर्ती है।कुछ घर रह कर उपचार करा रहे है।इसके अलावा भी करीब गांव में 20 से अधिक लोग बुखार से पीड़ित है। ग्रामीणों के अनुसार गांव में कीटनाशक दवाईयों का भी छिड़काव नही कराया गया है।वहीं निजी अस्पताल के एक चिकित्सक के अनुसार रोजाना अस्पताल में 60 से 70 लोग वायरल व मौसमी बुखार के आ रहे है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2025, 19:41 IST
Bijnor: अफजलगढ़ में वायरल बुखार का प्रकोप! 30 से ज्यादा लोग बीमार, ग्रामीण बोले- स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से बिगड़े हालात #SubahSamachar
