हिसार के सेक्टर 1-4 हाउसिंग बोर्ड में घर के बाहर खड़ी बाइक, एक्टिवा और साइकिल में आग लगाई
हिसार के सेक्टर 1-4 स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक व्यक्ति के घर के बाहर खड़ी बाइक, एक्टिवा और साइकिल को आग लगा दी गई। आग भड़कने पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगाें अपने प्रयासों से आग पर काबू पाया। वाहनों के मालिक अख्तर अली ने पड़ोसी श्रवण पर वाहनों में आग लगाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। सेक्टर 1-4 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी अख्तर अली ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ऑटो मार्केट में मिस्त्री है। उसका पड़ोसी श्रवण 24 अप्रैल को मकान का सामान शिफ्ट करने के लिए कार मांगने आया था। अख्तर ने बताया कि उन्होंने श्रवण को कार दे दी। वह 24 को रात तक वापस नहीं आया। उसके मोबाइल पर संपर्क किया तो फोन बंद मिला। इस बारे में पुलिस को शिकायत दी थी। सीसीटीवी की फुटेज खंगाली तो कार चलाने वाले चालक सिकंदर के बारे में जानकारी मिली। जब सिंकदर से बात की तो उसने बताया कि कार हरिद्वार के जमालपुर में खड़ी है। सिंकदर को साथ ले वहां जाकर 4 मई को कार लेकर आया। उस समय श्रवण अपने घर में था। उसने रात करीब एक बजे घर के बाहर खड़ी बाइक,एक्टिवा और साइकिल में आग लगा दी। हमने पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया। शिकायत करने के लिए श्रवण के घर गया तो उसने जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि श्रवण ने घर के बाहर खड़े वाहनों में आग लगाई है। एचटीएम थाना पुलिस ने श्रवण के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 06, 2025, 12:40 IST
हिसार के सेक्टर 1-4 हाउसिंग बोर्ड में घर के बाहर खड़ी बाइक, एक्टिवा और साइकिल में आग लगाई #SubahSamachar