Bilaspur: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बोले- हिमाचल पुलिस हमारा गौरव, वर्दी का सम्मान करना हमारा फर्ज
बस्सी स्थित 5वीं आईआरबी (महिला) बटालियन के 17वें दिवस पर मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने ज्योति प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने विभिन्न खेलकूद गतिविधियों में बेहतरीन एवं उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले 24 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कुल सात पुलिस बटालियन हैं जिनमें बस्सी स्थित यह एक मात्र महिला बटालियन है। यह महिला बटालियन प्रदेश में महिला सशक्तिकरण का उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने कहा कि आगामी समय में महिला पुलिस कर्मी उच्च पदों पर पहुंचेगी और यह बटालियन पूरी तरह से महिलाओं द्वारा ही संचालित की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज हमारी महिला पुलिसकर्मी बेहतरीन कार्य करते हुए प्रदेश के दूर-दराज व दुर्गम क्षेत्रों में कार्य करने के साथ-साथ चुनाव, कानून-व्यवस्था तथा ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी को भी बखूबी निभा रही हैं। कहा कि पुलिस ने प्रदेश से नशा उन्मूलन की दिशा में बेहतरीन कार्य किया है। नशे कारोबार से जुड़े 42 मामलों में कार्रवाई करते हुए लगभग 45 करोड़ रूपये की संपति को जब्त किया है। प्रदेश सरकार ने पीआईटी-एनडीपीएस एक्ट को सख्ती से लागू किया है और प्रदेश से नशे के संपूर्ण उन्मूलन के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग ने परिवहन विभाग के सहयोग से कई ब्लैक स्पाॅट को दुरूस्त किया है। जिसके कारण प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में भी पांच प्रतिशत की कमी दर्ज हुई है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ा शिकंजा कसते हुए पुलिस ने 16 हजार चालान किए हैं। प्रदेश में 4.25 लाख डिजिटल चालान कर प्रदेश के कोष में 46 लाख रूपये जमा हुए हैं। उन्होंने कहा कि सीसीटीएन में प्रदेश पुलिस देश भर में पिछले पांच वर्ष से पहले स्थान पर बनी हुई है। सोलन पुलिस थाना देश के अग्रणी दस थानों में शामिल हुआ है। उन्होंने बटालियन में पानी की समस्या को लेकर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि इस समस्या को दूर करने के लिए जितनी धनराशि की जरूरत होगी उसे उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने बटालियन में मंदिर निर्माण के लिए पांच लाख रूपये देेने की घोषणा भी की। समारोह में हिमाचल पुलिस बैंड “हार्मनी ऑफ दि पाइंस” ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी, जबकि महिला बटालियन बस्सी की क्यूआरटी टीम ने भी अपनी प्रस्तुति दी। इस मौके पर 5वीं आईआरबी बटालियन महिला बस्सी के कमांडेंट राकेश सिंह, पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर, विकास ठाकुर, अशोक ठाकुर, कमांडेंट बनगढ़ बटालियन आकृति शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 21:31 IST
Bilaspur: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बोले- हिमाचल पुलिस हमारा गौरव, वर्दी का सम्मान करना हमारा फर्ज #SubahSamachar