बिहार में एनडीए की जीत, काशीपुर में भाजपा ने नारेबाजी और मिठाई बांटकर मनाया जश्न

बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत से भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। जीत मिलने पर भाजपाइयों ने मिठाई बांटकर खुशी जताई। शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय में एनडीए को बहुमत मिलने पर सभी पदाधिकारी एकत्र हुए। इस दौरान भाजपा के जीत पर नारेबाजी की गई और खुशी जाहिर की। वहां पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व देश प्रगति कर रहा है। आज उन्हीं के नेतृत्व में बिहार को प्रचंड बहुमत मिली है। इस जीत पर सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को ढेरों शुभकामनाएं दी। वहां पर प्रदेश प्रवक्ता गुरविंदर सिंह चंडोक, पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा, जिला महामंत्री अमित सिंह, जिला उपाध्यक्ष लविश अरोरा, मुक्ता सिंह मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 09:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बिहार में एनडीए की जीत, काशीपुर में भाजपा ने नारेबाजी और मिठाई बांटकर मनाया जश्न #SubahSamachar