Bijnor: करोड़ी मल इंटर कॉलेज के शिक्षकों के दो गुटों में खूनी संघर्ष, दो शिक्षक गंभीर रूप से घायल, कई शिक्षकों को आई गुम चोटें

बिजनौर। धामपुर के केएम इंटर कॉलेज में मंगलवार सुबह शिक्षकों के दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें दो शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य शिक्षकों को मामूली चोटें आई हैं। दोनों पक्षों की ओर से मेडिकल परीक्षण कराने के बाद पुलिस को तहरीर दे दी गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी। धामपुर न्यू सिटी निवासी केएम इंटर कॉलेज के जीव विज्ञान के शिक्षक महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार को जब वह अपनी कक्षा में कक्षा 10 के बच्चों को पहले घंटे में पढ़ा रहे थे। इस दौरान कॉलेज में कार्यरत शिक्षक अभिषेक उन्हें देख कर बेवजह गाली गलौंच करने लगा। उन्होंने विरोध किया तो इस दौरान अभिषेक के साथ शिक्षक अनिल कुमार चौहान, अमित कुमार चौहान, योगेंद्र कुमार सिंह, योगेश कुमार सिंह, गजेंद्र सिंह आदि ने उनकी कक्षा में घुस कर बच्चों के सामने ही साथ लात घुसों से मारपीट की। उसकी नाक व चेहरे पर में गंभीर चोट आई है। आरोप है कि अनिल कुमार चौहान एवं अमित कुमार चौहान दोनों सगे भाई हैं और विद्यालय में कार्यरत हैं। बकौल महेंद्र सिंह चौहान, वह आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं स्काउट गाइड के जिला प्रभारी के पद पर भी कार्यरत है। उधर दूसरे पक्ष के प्रवक्ता अनिल कुमार चौहान ने लगे आरोपों को गलत बताया। उनका कहना है कि शिक्षक महेंद्र सिंह शिक्षक साथी अभिषेक सिंह के साथ गाली गलौज कर रहे थे। जब ऐसा करने से रोकने का प्रयास किया तो महेंद्र सिंह ने उनके ऊपर लात घुसों से हमला कर दिया। जिससे उनके चेहरे, और नाक पर चोटें आई हैं। उनके सीने में गुम चोटें हैं। उधर शिक्षक अभिषेक सिंह का कहना है कि महेंद्र सिंह आए दिन उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। दो दिन पहले जब वह विद्यालय में बैठे चाय पी रहे थे। तब भी आरोपी शिक्षक महेंद्र सिंह ने उनके साथ अभद्र व्यवहार कर देख लेने की धमकी दी थी। दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में तहरीर दे दी गई है । पुलिस के मामले की जांच शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 20:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Bijnor: करोड़ी मल इंटर कॉलेज के शिक्षकों के दो गुटों में खूनी संघर्ष, दो शिक्षक गंभीर रूप से घायल, कई शिक्षकों को आई गुम चोटें #SubahSamachar