VIDEO: हर साल बुला लेते हैं बांकेबिहारी महाराज...जानें फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने क्या कहा

फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर बुधवार को ठाकुर श्री बांके बिहारी महाराज के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे। जहां निर्माता निर्देशक ने अपनी आने वाली फिल्म की सफलता को लेकर ठाकुर जी से मनौती मांगी। बॉलीवुड में फैशन और हीरोइन जैसी हिट फिल्मों के लेखक, निर्माता मधुर भंडारकर बुधवार की सुबह वृन्दावन की आध्यात्मिक यात्रा पर पहुंचे। धार्मिकता से ओतप्रोत मधुर भंडारकर ने ठाकुर जी के दर्शन कर मनौती मांगी। राजभोग सेवाधिकारी शैलेन्द्र गोस्वामी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजन अर्चन करा कर ठाकुर जी का प्रसादी पटुका भेंट किया। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि ठाकुर जी की शरण में आकर उन्हें कुछ नया करने की प्रेरणा मिलती है। वह हर साल वृन्दावन जरूर आते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 12:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: हर साल बुला लेते हैं बांकेबिहारी महाराजजानें फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने क्या कहा #SubahSamachar