VIDEO: फिर छिड़ी आज बात फूलों की, सुबह फूलों की शाम फूलों की...

आगरा। बोगनविलिया के एक पौधे में 5-10 रंग के फूल देखे हैं कहीं। नहीं देखी तो कलाकृति के नजदीक वर्डेंट एकर्स में होर्टीकल्चर क्लब आगरा द्वारा सजाई गई चार दिवसीय बोगनविलिया की प्रदर्शनी में आइये। जहां 111 प्रकार के बोगनविलिया की लगभग एक हजार से अधिक स्पीशीज सजी है और अपने सतरंगी रंग बिखेर रही हैं। प्रदर्शनी का शुभारम्भ आगरा विवि में ईस्टीट्यूट ऑफ रूरल डवलपमेंट के पूर्व निदेशक प्रो. वेद प्रकाश त्रिपाठी व वनस्पति विभाग, आरबीएस कॉलेज के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. आरकेएस राठौर ने फीता काटकर किया। डॉ. राठौर ने कहा कि बोगनविलिया का बेहतरीन कलेक्शन है प्रदर्शनी में। बैंगलोर की लालबाग नर्सरी के बाद आगरा में इस तरह का कलेक्शन देखने को मिला है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 09:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: फिर छिड़ी आज बात फूलों की, सुबह फूलों की शाम फूलों की #SubahSamachar