मुर्गी ले जा रहे पिकप के ठोकर से घायल हुआ गोवंशीय

इटवा थाना क्षेत्र के डुमरियागंज इटवा मार्ग पर पचउथ लतीफपुर गांव के पास बुधवार को सुबह करीब चार से डुमरियागंज के तरफ से आ रही मुर्गी लदी पिकप ने एक गोवंशीय को टक्कर मारी दिया। इस घटना में गोवंशीय बुरी तरह घायल हो कर सड़क के किनारे गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तहसीलदार डुमरियागंज को फोन पर घटना की सूचना दी, तहसीलदार रवि कुमार यादव ने भनवापुर पशु चिकित्साधिकारी को इलाज का निर्देश दिया मौके पर पशु पालन विभाग के पंकज यादव ने पहुंच कर इलाज किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 22, 2025, 17:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मुर्गी ले जा रहे पिकप के ठोकर से घायल हुआ गोवंशीय #SubahSamachar