VIDEO : बदायूं में हिरन का शिकार... वन विभाग की नर्सरी में दबी मिलीं हड्डियां

बदायूं जिले के गांव कौल्हाई स्थित वन विभाग की नर्सरी में हिरन के अवशेष जमीन में दबे मिले। आरोप लग रहा है कि हिरन का शिकार कर उसका मांस पकाकर खाया गया है। एक वन दरोगा व विभाग के कर्मचारियों की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। दो थानों की पुलिस जांच में जुटी है। वहीं डीएफओ प्रदीप वर्मा ने बताया कि बिल्सी क्षेत्र के गुसाईं बेहटा में मृत हिरन पड़े होने की सूचना वन दरोगा को मिली थी। बिना पोस्टमार्टम के ही उसको दफन कर दिया गया। जांच कराई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 14:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बदायूं में हिरन का शिकार वन विभाग की नर्सरी में दबी मिलीं हड्डियां #SubahSamachar