गाजियाबाद में बुलडोजर एक्शन: 250 झोपड़ी-झुग्गियों का कब्जा हटाने पहुंची टीम, शिप्रा मॉल के पास अतिक्रमण हटाया
गाजियाबाद में निगम की टीम ने अवैध अतिक्रमण को हटाया। वसुंधरा योजना के विभिन्न सेक्टरों में बिखरी रिक्त सरकारी भूमि पर वर्षों से लगभग 200-250 झोपड़ियों द्वारा कब्जा किया गया था, जिसकी कुल प्रभावित क्षेत्र 26,570 वर्ग मीटर था। निर्माण खंड-1 की टीम ने अदम्य साहस से विरोध का सामना करते हुए इसे अतिक्रमण मुक्त कराया, जिसका वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 425 करोड़ रुपये था। वहीं दूसरी तरफ इंदिरापुरम में शिप्रा मॉल के पास और वार्ड-100 व 98 में नगर निगम की टीम ने पुलिस बल के साथ सड़क पर हुए अवैध अतिक्रमण का हटाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 17:47 IST
गाजियाबाद में बुलडोजर एक्शन: 250 झोपड़ी-झुग्गियों का कब्जा हटाने पहुंची टीम, शिप्रा मॉल के पास अतिक्रमण हटाया #SubahSamachar
