Meerut: सीमेंट की दुकान पर दबंगों ने किया पथराव, दुकान कब्ज़ाने का आरोप, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

मेरठ। सोशल मीडिया पर तीन वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही हैं। ये वीडियो मुंडाली थाना क्षेत्र के मूरलीपुर फूल की बताई जा रही है, जिसमें कई दबंग युवक एक दुकान पर पथराव करते नज़र आ रहे हैं। ये दुकान सीमेंट की है। दरअसल भावनपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर कदीम के रहने वाले विजयपाल ने मुंडाली थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उनकी मूरलीपुर फूल में सीमेंट की दुकान है, जिसका मामला कोर्ट में विचाराधीन चल रहा है। आरोप है कि जगवीर नाम का व्यक्ति दुकान को अपनी बताकर कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहा है। आरोप है कि इसी के चलते जगवीर ने अपनी करीब दर्जनभर से ज़्यादा लोगों के साथ मिलकर सोमवार सुबह उनकी दुकान पर पथराव कर दिया। बताया की सभी दबंग अपने साथ धारदार हथियार और हथौड़े लेकर पहुंचे थे, जिन्होंने विजयपाल के साथ मारपीट भी की। हांलाकि इस पूरे मामले की तीन सीसीटीवी फुटेज भी पीड़ित ने पुलिस को सौंपी है, जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं। पीड़ित विजयपाल का कहना है कि इससे पहले भी दबंग उनकी दुकान कब्ज़ाने की कोशिश और पथराव कर चुके हैं, जिससे उनको अपनी और अपने परिवार की जान का खतरा बना हुआ है। पीड़ित ने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 20:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Meerut: सीमेंट की दुकान पर दबंगों ने किया पथराव, दुकान कब्ज़ाने का आरोप, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात #SubahSamachar