कपड़ों के शोरूम में नकब लगाकर लाखों की चोरी

गजरौला हाईवे किनारे कपड़ों के शोरूम में नकब लगाकर दाखिल हुए चोर लाखों की चोरी कर ले गए। 60 हजार रुपये कीमत का डीवीआर भी ले गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने चोरी की जानकारी ली। थाना क्षेत्र के गांव सलारपुर निवासी रोबिन चौधरी का नगर में हाईवे किनारे कपड़ों का शोरूम है। वह शनिवार को शोरूम का ताला लगाकर बाहर गए थे। दिन में दोपहर करीब 12 बजे उनके शोरूम में नकब लगाकर चोर अंदर दाखिल हो गए। चोर लाखों रुपये के कपड़े चोरी कर ले गए। चोर डीवीआर भी ले गए। जिससे उनकी तस्वीर कैमरे में कैद न हो जाए। सूचना पाकर पुलिस पहुंची। चोरी की जानकारी ली। पुलिसकर्मियों ने मौके की वीडियो भी बनाई। पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 16:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कपड़ों के शोरूम में नकब लगाकर लाखों की चोरी #SubahSamachar